लोरमी क्षेत्र की सड़कों का हाल बेहाल, जान , हथेली में रख कर चलने को मजबूत ,प्रशासन मौन

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

लोरमी क्षेत्र की सड़कों का हाल बेहाल, जान , हथेली रख मेंकर चलने को मजबूत ,प्रशासन मौन

मुंगेली जगदीश देवांगन-। लोरमी क्षेत्र की सड़कों का हाल बेहाल है, सड़क. समझ नहीं आता कि सड़क में गड्ढे़ हैं, या गड्ढे़ में सड़क है. सड़कों की बदहाली से लोग इस कदर परेशान हैं कि लोगों बताया ने कि सड़कों पर गड्ढों की भरमार से आए दिन चलने वाले लोगों में से किसी का हाथ टूट रहा है तो किसी का पैर. जान हथेली में लेकर सड़क में चलने को लोग मजबूर हैं. जिला प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई  लोरमी से आए लोगों में शामिल राष्ट्रीय युवा अवार्ड से सम्मानित नितेश साहू भी सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं.  उन्होंने लोरमी से भंडरिया मार्ग, मुंगेली से लोरमी मार्ग, बोधहापारा से बोड़तरा, बोड़तरा से राम्हेपुर पहुँच मार्ग खाम्ही से लेकर खुड़िया पहुँच मार्ग के साथ दर्जनों मार्ग से बदहाली बयां की. वे कहते हैं कि सड़क मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. साल दो साल पहले बने सड़कों की बदहाली की जाँच होनी चाहिए.

Share this Article

You cannot copy content of this page