गला रेतकर नाबालिक बच्ची की निर्मम हत्या

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read
Advertisement

06-नवम्बर,2020

कोरबा-(सवितर्क न्यूज़) जिले के बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत बलगी में एक नाबालिक की बीती रात गला रेतकर हत्या कर दी गयी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

एसईसीएल की बलगी परियोजना में कार्यरत ब्लास्टिंग कैरियर लक्ष्मण के विभागीय आवास में किशोरी अपने नाना के साथ रहती थी । नाना लक्ष्मण ड्यूटी पर गए हुए थे जबकि किशोरी घर पर अकेली थी । बलगी कालोनी के क्वार्टर नम्बर ds 262 में जिसकी हत्या हुई है उसका नाम भूमि सोनवानी उम्र करीब 15 वर्ष है। लड़की के माता-पिता खेती-किसानी के काम से गृह ग्राम गए थे और घर पर नाना के साथ वह थी । गुरुवार को दूसरे शिफ्ट की ड्यूटी कर रात करीब 12 बजे जब नाना घर लौटे तो नातिन की रक्त रंजित लाश मुख्य दरवाजे पर ही मिली। गला रेतकर हत्या की गई है। रात में सूचना मिलते ही सीएसपी दर्री खोमन लाल सिन्हा व बांकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए उक्त मकान को सील कर दिया। आज सुबह से मौके पर तफ्तीश जारी है। डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद भी ली जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। कालोनी वासियों में हत्या की घटना से भयमिश्रित सन्नाटा पसरा हुआ है।

Share This Article