06-नवंबर,2020
कोरबा-(सवितर्क न्यूज़) यूपी के वाराणसी को जोडऩे वाले एनएच 130 बिलासपुर-अंबिकापुर पर पिछली रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक से यात्री बस के भिड़ जाने की घटना में मौके पर ट्रक चालक की मौत हो गई और बस में सवार 20 लोग घायल हो गये। 7 की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। संबंधितों को सीएचसी पोढ़ी-उपरोड़ा और कोरबा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बांगो थाना अंतर्गत ग्राम चोटिया के लमना ग्राम पंचायत के पास बीती गुरुवार रात्रि को यह घटना हुई। बांगों की डायल 112 टीम ने इस हादसे को प्रत्यक्ष देखने का दावा किया। बताया गया की यह टीम मौके पर थी। महिंद्रा बस बिलासपुर की ओर से आ रही थी। उसमें सवार अधिकांश लोग ग्रामीण क्षेत्रों के थे और रोजी-मजदूरी के लिए उत्तरप्रदेश जा रहे थे। उसी बीच अंबिकापुर आ रहा भूसा भरा ट्रक के साथ बस की टक्कर हो गयी। घटना में ट्रक चालक की मौत हो गई। ट्रक के क्लीनर को गंभीर चोट आई है। इसी तरह बस क्र.1433 के लगभग 20 लोगो को चोटे आई है, जिसमें 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। खबर के अनुसार यूपी के भदोही ज्ञानपुर क्षेत्र में ईंट भट्टा और अन्य संस्था में काम करने बस सवार जा रहे थे।
Editor In Chief