मालखरौदा थाना क्षेत्र में, तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाईक सवार दंपती को मारी ठोकर, पति की मौत पत्नी घायल

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

मालखरौदा थाना क्षेत्र में तेज ,रफ्तार ट्रेलर ने बाईक सवार दंपती को मारी ठोकर, पति की मौत पत्नी घायल

असलम खान: जांजगीर-चांपा जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को ठोकर मार दी। इससे पति की मौके पर मौत हो गई और पत्नी घायल हो गईं, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम गुलासु राम साहू बताया जा रहा है। हादसा मालखरौदा थाना क्षेत्र के छपोरा बस स्टैण्ड के पास हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन खुलने के बाद दंपति अपने परिजनों से मिलने भेडिकोना जा रहे थे। इस दौरान छपोरा बस स्टैण्ड के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को अपने चपेट में ले लिया। इससे पति की मौके पर मौत हो गई और पत्नी घायल हो गईं। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस दुर्घटना कारित ट्रेलर और ड्राइवर को मालखरौदा थाना ले गई है।

Share This Article