नीलेश मसीह ने गरीब जरूरतमंद और भूखों को खिला रहे प्रतिदिन भोजन

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

निलेश मसीह जी ने जरूरतमंद और भूखों को खिला रहे प्रतिदिन भोजन

बिलासपुर – हमारे भारत देश में कई कहावतें हैं जैसे , कर भला तो, हो भला “इसी बात को चरितार्थ किये हैं ओम नगर बिलासपुर के रहने वाले भैया निलेश मसीह जो कई वर्षों से रक्तदान करते आ रहे हैं. उन्होंने बिलासा ब्लड बैंक में 68 वां बार रक्तदान कर मानव जीवन बचाने में एक अहम भूमिका निभा रहे हैं. आपको बता दें कि श्री निलेश मसीह जी रक्तदान करते हैं तो इसके एवज में कुछ नहीं लेते, परंतु जूस भी अपने पैसे से ही पीते हैं और कहते हैं कि यदि एक मानव के जीवन बचा लूं, तो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. इसी को ध्येय मानकर वे रक्तदान के साथ लॉकडाउन में बिलासपुर के विभिन्न स्थानों में अपनी कार से जरूरतमंदों,भूखों को भोजन बांटने निकल जाते हैं. उनके इस प्रशंसनीय कार्य को देखकर कई मसीही भाई ,बहन इस कार्य में अपनी भागीदारी भी निभा रहे हैं.
श्री नीलेश मसीह जी वर्तमान में सर्व इसाई महासभा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष के साथ कई सम्माननीय पद भी धारण किए हैं . सर्विस आई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष महिला बैंक दीप्ति अल्फ्रेड प्रदेश सचिव अपूर्व लाल प्रदेश संगठन मंत्री एडवर्ड मासी

Share This Article