बिलासपुर. गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नाम पर एक फर्जी सूचना वायरल होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ऐसे में विवि ने इसे गलत करार देते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को इससे सावधान रहने की बात कही है गुरुघासीदास विश्वविद्यालय प्रबंधन ने अनुसार अकादमिक विभाग को जानकारी मिली थी कि किसी व्यक्ति ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव के हस्ताक्षरयुक्त कार्यालयीय ज्ञाप 30 अक्टूबर जारी कर दिया है।
यह कार्यालयीय ज्ञापन गुरुघासीदास विश्वविद्यालय के छात्रों एवं अभिभावकों के लिए जारी किए गए थे जिसमें विश्वविद्यालय में 1 नवंबर से एमए पत्रकारिता, अर्थ शास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, एमएससी वनस्पति शास्त्र, प्राणी शास्त्र, एम.फार्मा एवं समस्त पीएचडी विद्यार्थियों को उपस्थिति देनी है।
2 नवंबर को विश्वविद्यालय के फिर से खुलने के बाद ऑनलाइन कक्षाएं बंद हो जाएंगी। यूनिर्सिटी प्रबंध ने उक्त ज्ञाप को फर्जी बताते हुए विद्यार्थियों और अभिभावकों को इससे दूर रहने की अपील की है। साथ ही विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट का अवलोकन करने के निर्देश दिए हैं।