दो अधिकारी को लापरवही बरतने के आरोप में कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से हटाया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

दो अधिकारी को लापरवही बरतने के आरोप में कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से हटाया

सुरेश भट्ट,,पेंड मरवाही– में दो अधिकारियों के उपर गाज गिरी है। कलेक्टर ने मरवाही सीईओ(CEO) और बीएमओ(BMO) दोनों को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने की कार्रवाई की है। बता दें कि दोनो अधिकारी कोरोना(COVID-19) को लेकर कर्तव्यो और दायित्वों में लापरवही बरत रहे थे।दरअसल मरवाही जनपद पंचायत सीईओ(CEO) नारद मांझी और बीएमओ डाॅ सेवा सिंह ओटटी पर आरोप है कि उन्होंने कोविड 19(COVID-19) के संक्रमण के समय लापरवाही बरती, साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए दिए गए दायित्वों को पूरा नहीं किया।जिसके चलते एसडीएम के प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर नम्रता गांधी ने दोनों अधिकारियों को महामारी अधिनियम 1897 की धारा 2 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई करते हुए सीईओ नारद मांझी को कलेक्ट्रेट में और बीएमओ सेवासिंह ओटटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संलग्न किया है, वहीं इनकी जगह मरवाही सीईओ पद पर महेश चंद्रा और बीएमओ मरवाही के पद पर डाॅ हर्षवर्धन मेहर को पदस्थ किया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page