04-नवम्बर,2020
बिलासपुर-[सवितर्क न्यूज़] बुधवार सुबह ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद बाइक ट्रेलर में ही फंस गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो युवकों को बुधवार सुबह लूतरा नाला के पास सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक ट्रेलर में ही फंस गई और दूर तक घिसटती चली गई। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। इससे पहले बाइक चला रहा युवक दम तोड़ चुका था। दोनों युवकों की अभी पहचान नहीं हो सकी है।
Editor In Chief