बिलासपुर। बिल्हा और सरकंडा पुलिस की कार्रवाई में 13 जुआरी पकड़े गए हैं, पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे 64 हजार रुपये व ताश पत्ती जप्त कर उनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की, बिल्हा थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया कि सोमवार की रात 11 बजे सूचना मिली कि निपनिया के शिव मंदिर के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर टीम ने दबिश दी पुलिस को देखते ही जुआरी भागने लगे। पुलिस ने मौके से सुरेंद्र कुमार गेंदले(34 वर्ष), उमेश कुमार(28 वर्ष), सतीश भास्कर(19 वर्ष), रिंकु टंडन(24 वर्ष), किशन कुमार साहू(30 वर्ष), अकरम खान(35 वर्ष), फागुराम गेंदले(42 वर्ष), अलताफ मोहम्मद(18 वर्ष) निवासी निपनिया को पकड़ लिया। जुआरियों के कब्जे से 60 हजार 50 रुपये जब्त कर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई है।वहीं, सरकंडा पुलिस ने डबरीपारा में दबिश देकर पांच जुआरियों को पकड़ा है, सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि सोमवार की रात 12 बजे सूचना मिली कि डबरीपारा सुलभ शौचालय के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके से पिंटू मानिकपुरी(26 वर्ष), अमन देवांगन(19 वर्ष), गोलू सोनी(32 वर्ष), विजय सिंह व पप्पू देवांगन(28 वर्ष) निवासी डबरीपारा को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से चार हजार रुपये जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
Editor In Chief