नक्सली वारदात धमतरी में सरपंच पति की गला रेत कर हत्या ,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

धमतरी में नक्सलियों ने करही गांव की सरपंच के पति की गला रेतकर हत्या कर दी। उनका शव मंगलवार को घर से करीब 5 किमी दूर जंगल में मिला। नक्सलियों ने उसके ऊपर पुलिस मुखबिरी करने और ग्रामीणों से पैसेवसूली का आरोप लगाया है। सूचना मिलने के बाद जवान मौके पर गए हैं। घटना
खल्लारी थाना क्षेत्र की है।पेड़ पर नक्सलियों का लगाया एक पर्चा भी मिला है। इसमें नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के साथ मुखबिरी का नेटवर्क खड़ा कर रहा था। साथ ही सांठगांठ कर ग्रामीणों से पैसे की वसूली में लगा था।जानकारी के मुताबिक, करही गांव की सरपंच के पति निरेश कुंजाम (26) को नक्सली सोमवार देर रात घर से अगवा कर ले गए थे। इसके बाद से उनका कुछ पतानहीं था। सुबह ग्रामीण जंगल की ओर गए तो वहां शव पड़ा मिला। नक्सलियों ने किसी धारदार हथियार से निरेश का गला रेतकर हत्या का दी थी। वहीं पेड़ परनक्सलियों का लगाया एक पर्चा भी मिला है।पुलिस के साथ मिलकर नेटवर्क खड़ा करने का आरोप पर्चे में सरपंच पति की हत्या की जिम्मेदारी सीतानदी एरिया कमेटी ने ली है । इसमें नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि पुलिस के साथ मुखबिरी का नेटवर्क खड़ा कर रहा था। साथ ही सांठगांठ कर ग्रामीणों से पैसे की वसूली में लगा था। फिलहाल पुलिस फोर्स मौके पर गई है। उनके लौटने के बाद ही
ज्यादा जानकारी सामने आ सकेगी।

Share this Article