बरमकेला पुलिस के हांथों लगा गांजा तस्कर

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बरमकेला पुलिस के हांथों लगा गांजा तस्कर

महेंद्र मिश्रा,बरमकेला। वर्तमान समय में तालाबंदी लगी हुई है इसी वजह से थाना प्रभारी बरमकेला नेल्सन कुजूर व उनके स्टाफ अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग स्थानों में पेट्रोलिंग के साथ ही साथ मुख्य मार्ग में आने जाने वाहनों की जांच व पूछताछ करते हुए लॉकडाउन का परिपालन किया जा रहा था उस दौरान सहायक उपनिरीक्षक कमल सिंह राजपूत व हमराह स्टाफ जो वन उपज नाका पैकिन बेरियर में आने-जाने वालों की जांच कर रहे थे, उनके द्वारा सुबह करीब 7:20 बजे उड़िशा की ओर से आ रही मोटर सायकल पैशन प्रो CG 04-HZ-6467 को रोके व पूछताछ किये जिसमें उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार त्रिपाठी पिता कुंज बिहारी त्रिपाठी उम्र 52 वर्ष साकिन मेंडरा थाना बरमकेला का होना बताया इसलिए लॉकडाउन में बिना अनुमति घूमने को लेकर सहायक उप निरीक्षक कमल सिंह राजपूत उसे फटकार लगाये और अपने स्टाफ को मोटरसाइकिल के तेल टंकी के ऊपर रखे प्लास्टिक बोरी को चेक करने निर्देशित किये इसलिए हमराह स्टाफ बोरी को चेक किये तो उसमें से 1-1 किलो के दो पैकेट गांजा मिला, जिसके संबंध में राजकुमार त्रिपाठी से पूछताछ करने पर सोहेला से गांजा लाना और क्षेत्र में अवैध रूप से बिक्री करना बताया। आरोपी से 2 किलो गांजा कीमती 10,000 रूपये एवं बाइक जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 20(B) NDPS Act की कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेल्सन कुजूर, सहायक उप निरीक्षक, कमल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक लखपति प्रधान, आरक्षक तरूण महिलाने और टीकाराम पटेल की महत्वपूर्ण सहभागिता रही

Share This Article