चोरों के हौसलें बुलंद उरगा टीआई के बालको स्थित निवास को बनाया निशाना ,लाखों का सामान पार

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

कोरबा– उरगा टीआई के बाल्को स्थित बंद मकान को रात में चोरों ने अपना निशाना बनाया। थानेदार के घर से 3 लाख नगद व डेढ़ लाख के सोने चांदी के जेवर चोरों ने पार कर दिया है।

उरगा थाना के प्रभारी लखनलाल पटेल बालको थाना क्षेत्र के सेक्टर-1 डी-9 में रहते हैं। पहले उनकी पदस्थापना बालको थाना में थी, कुछ महीने पहले ही उनका स्थानांतरण हुआ है। बताया जा रहा कि शनिवार को परिवार के सदस्यों के साथ बिलासपुर गये थे। इस दौरान उनके सूने मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया । मकान के पीछे कुत्ता बंधा था, इसलिए चोर सामने के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी तोड़कर उसमें रखे 3 लाख 7 हजार नगद , डेढ़ लाख के सोने चांदी के जेवर समेट कर चंपत हो गए। सोमवार की सुबह चोरी की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी दल बल सहित मौके पर पहुंचे । फारेंसिक एक्सपर्ट व खोजी डाग की भी मदद ली।

Share this Article