चिरमिरी ।विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के चिरमिरी आगमन पर स्व. बिसाहू दास महंत की प्रतिमा काली मंदिर सोनावनी में लगाने हेतु इसी प्रकार आक्सीजोन बौद्घ विहार में डोमन हिल में गेस्ट हाउस अनाथ आश्रम बधाों के लिए विद्यालय सुबह शाम घुमने वालों के लिए फुटपाथ आदि निर्माण के लिए वही बिलासपुर चिरमिरी ट्रेन को चलाने हेतु सहित क्षेत्र के चहुमुंखी विकास हेतु शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी मुक्तेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने उन्हें ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में चिरमिरी में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना, सिद्घबाबा पहाड़ी, अमृतधारा व चिरमिरी को पर्यटन में विकसित करने तथा चिरमिरी में मेडिकल कालेज की स्वीकृति आदि मांग शामिल रही ।
Editor In Chief