भोथिया के ग्राम अकलसरा में बिना परमिशन धड़ल्ले से अवैध खनन” हेवी ब्लास्टिंग”खनन माफियाओं के हौसले बुलंद..!
सक्ती जिला के भोथिया तहसील अंतर्गत ग्राम अकलसरा में वन विभाग की जमीन से लगे स्थान पर ब्लास्टिंग कर अवैध उत्खनन किया जा रहा है और इस खनन की कोई भी वैधानिक अनुमति नहीं ली गई है। मिली जानकारी अनुसार सक्ती जिला अंतर्गत तहसील भोथिया के ग्राम पंचायत अकलसरा में बिना अनुमति अवैध ब्लास्टिंग की गई है और यह ब्लास्टिंग वन विभाग से लगी जमीन पर की गई । बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर ब्लास्टिंग की गई है वहां वन विभाग द्वारा नर्सरी संचालित किया जा रहा है

और उसके दोनो ओर हजारों एकड़ खेत फैले हुए हैं और सबसे मुख्य बात यह कि उसके एक तरफ बिजली का हाइटेंशन लाइन गुजरी है और बिजली टावर लगा हुआ है जो भारी ब्लास्टिंग से क्षतिग्रस्त हो रहा है इस मामले में खनिज अधिकारी सक्ती के के बंजारे ने खनिज टीम भेज कर जांच कराने की बात कही है

