विधायक रेणु जोगी ने कोविड-19 की रोकथाम हेतु 25 लाख रुपए की स्वीकृति दी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

विधायक रेणु जोगी ने कोविड-19 की रोकथाम हेतु 25 लाख रुपए की स्वीकृति दी

कोटा, हरीश माड़वा/ बिलासपुर ज़िले के कोटा क्षेत्र के विधायक रेणु जोगी ने अपने क्षेत्र में कोरोना महामारी की भयावह स्थिति को देखते हुए कलेक्टर को पत्र लिखकर क्षेत्र में विधायक निधि से वाहन, जीवन रक्षक दवाईयां सहित अन्य चीजों की व्यवस्थाओं के लिए 25 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।
साथ ही विधायक निधि की राशि नागरिकसेवा समिति कोटा, ब्लॉक कोटा को एम्बुलेन्स (फोर्स वेन) में दी गई हैं वहीं एम्बुलेन्स के रखरखाव, चालक की पारिश्रमिक व अन्य आवश्यककार्य हेतु राशि रूपये 5 लाख रुपए,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र “केन्दा” हेतु एम्बुलेन्स, शेड, अहाता हेतु 15 लाख रुपए,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा एवं रतनपुर हेतु आक्सीजन, जीवन रक्षक दवाईया कूलर, पलंग एवं अन्य आवश्यक सामग्री और उपकरण हेतु 5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है जिससे क्षेत्र की जनता स्वस्थ रहें .

Share This Article