बेलगहना में कोरोना का कहर रहा कम ,इतने मिले संक्रमित

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बेलगहना में कोरोना का कहर रहा कम ,इतने मिले संक्रमित

बेलगहना, हरीश माड़वा- जहां पूरे प्रदेश में कोरोना का कहर आज भी जारी है शासन प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए नियमों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है ताकि लोग इस महामारी से अपना जीवन बचा सकें। लोग घर पर रहें सुरक्षित रहें इस गाइडलाइन को लगता है बेलगहना क्षेत्र के लोगों के द्वारा बहुत ही गंभीरता पूर्वक लिया है जिसका यह परिणाम है की आज बहुत कम पॉजिटिव देखने को मिला है बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 एंटीजन टेस्ट हुए जिसमें 06 पॉजिटिव पाए गए यह पॉजिटिव बेलगहना से 4 मझवानी से 1 और 1 बरर से हैं इन सभी की पुष्टि प्रभारी डॉ. राधेश्याम तिवारी ने की है।

Share This Article