भारतीय समाज सेवा संस्था द्वारा आज रेलवे परिक्षेत्र मे खिचड़ी वितरण किया

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

भारतीय समाज सेवा संस्था द्वारा सुबह रेलवे परिक्षेत्र मे खिचड़ी वितरण किया

कमल दुसेजा बिलासपुर,भारतीय समाज सेवा संस्था बिलासपुर के द्वारा आज सुबह 10:00 बजे रेलवे परिक्षेत्र एवं रेलवे स्टेशन मे खिचड़ी के 917 पैकेट वितरण किया गया तथा आसपास मे गाय माता को भी संस्था द्वारा भाजी पालक खिलाई गई तथा आगे भी हमारा यही प्रयास रहेगा कोई भूखा ना रहे आज के हमारे दानदाता

श्री दुजराम निवासी बिजौर के द्वारा 50 किलो चावल का सहयोग मिला अगर आप भी सहयोग करना चाहते हैं तो ईन नम्बरो पर संपर्क कर सकते हैं जयमल सूर्यवंशी जिला महामंत्री मु 9406324971 प्रदेश मीडिया अध्यक्ष कमल दुसेजा मु 7987000678 तथा उक्त कार्यक्रम में

उपस्थिति शहर अध्यक्ष मनीषा श्रीवास जिला अध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर प्रदेश मीडिया अध्यक्ष कमल दुसेजा प्रदेश उपाध्यक्ष दिलदार सिंह कुटे जिला महामंत्री जयमल सूर्यवंशी जिला सचिव लता साहू आदि उपस्थित थे जिसकी जानकारी जिला मीडिया अध्यक्ष मो अयूब द्वारा दी गई

Share This Article