छग में कोरोना का नया रिकॉर्ड: 16750 नए मरीज मिले.. 197 की हुई मौत..

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

छग में कोरोना का नया रिकॉर्ड: 16750 नए मरीज मिले.. 197 की हुई मौत..

मनोज शुक्ला, रायपुर- छत्तीसगढ़ में आज 16750 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 14815 मरीज डिस्चार्ज, स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 197 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 6674 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।आज 16750 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 05 हजार 568 संक्रमित हो गई है।

छत्तीसगढ़ में अब तक 4 लाख 77 हजार 339 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1,21,555 हो गई है। जिलेवार मरीजों की संख्यारायपुर- 3035, दुर्ग- 1759, बिलासपुर- 1112, राजनांदगांव- 1024, बालोद- 412, बेमेतरा- 389, कवर्धा- 394, धमतरी- 707, बलौदाबाजार- 783, महासमुंद- 479, गरियाबंद- 314, रायगढ़- 931, कोरबा- 767, जांजगीर- 905, मुंगेली- 407, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 131, सरगुजा- 585, कोरिया- 261, सूरजपुर- 306, बलरामपुर- 561, जशपुर- 495, बस्तर- 180, कोंडागांव- 141, दंतेवाड़ा- 68, सुकमा- 26, कांकेर- 50, नारायणपुर- 26, बीजापुर- 40, अन्य राज्य- 7रायपुर में आज 65 लोगों की मौत हुई है, जबकि बिलासपुर में 31 और कोरबा में 21 मौत हुई है।

Share This Article