कोरोना जैसी आपदा में आज भी ऐसे लोगो को प्रेरित करने का काम निरन्तर कर रहे
महेन्द्र मिश्र,रायगढ़/इसी कड़ी में आज रायगढ़ के एक युवा समाज सेवी साहिल मनियार (जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा) एवं उनके साथी नेमीष मित्तल ने सभी चौक में खड़े हुए पुलिसकर्मियों और पेट्रोलिंग करती गाड़ियों को जो दिन रात 24 घंटे अपनी ड्यूटी दे रहे हैं और कड़ी धूप में भी खड़े हैं और अपना काम कर रहे हैं उन्हें आज आम पाना पिलाते हुए और उनका जोश बढ़ाते हुए। सेल्यूट है हमे हमारे रायगढ़ के कोरोना वारियर्स के ऊपर और सभी से निवेदन है कि घर पे रहे सुरक्षित रहे आपकी सुरक्षा के लिए ही यह पुलिस के जवान अपनी ड्यूटी में लगे है।।।

