बेलगहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम ढोलमौहा को कंटेनमेंट जोन घोषित
बेलगहना, हरीश माड़वा ,कार्यालय इंसीडेंट कमांडर/ विभागीय दंडाधिकारी कोटा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ आदेशानुसार दिनांक 21/4/ 2021 को बेलगहना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम ढोलमौहा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया।कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ शासन का पत्र क्रमांक 20 20 /796/पी.ए. नया रायपुर अटल नगर दिनांक 28/07/ 2020 को जारी दिशानिर्देश के अनुसार ग्राम ढोलमौहा तहसील कोटा जिला बिलासपुर में कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के कारण संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नीचे वर्णित चतुर्सीम को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। तथा उक्त कंटेनमेंट जोन के अतिरिक्त 1 किलोमीटर की परिधि को बफर जोन घोषित किया जाता है।उत्तर दिशा अशोक एवं कमल का घर दक्षिण दिशा परदेसी एवं अशोक का घर पूर्व दिशा मोहपाल एवं हरिकीर्तन का घर पश्चिम दिशा खोंगसरा मुख्य मार्ग चतुर्भुवन का खेत ।कंटेनमेंट जोन में निम्नानुसार कार्यवाही की जावेगी उक्त चिन्हांकित क्षेत्र अंतर्गत सभी दुकानें एवं अन्य वाणिज्य प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जावेगी। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किसी भी कारण से घर से बाहर निकलना प्रतिबंध होगा। कंटेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जावेगी। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्रों में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया गया है।कंटेनमेंट जोन में निगरानी एवं कार्यवाही हेतु सुरेश कुमार श्रीवास अनुभाग अधिकारी लोक निर्माण विभाग उप संभाग कोटा, संदीप द्विवेदी खंड चिकित्सा अधिकारी कोटा, एमके यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोटा, गजेंद्र देव सिंह परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोटा, संजीव शुक्ला विकासखंड शिक्षा अधिकारी कोटा को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में एक्टिव सर्विलांस के कार्य हेतु परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोटा द्वारा दल गठित कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता आर एच ओ की ड्यूटी लगाई गई है।जहां कंटेनमेंट जोन की निगरानी हेतु बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र की टीमों द्वारा लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है।