छग में कोरोना के,13834, नए मरीज सामने आए हैं जबकि 165, लोगों की मौत

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

छग में कोरोना के,13834, नए मरीज सामने आए हैं जबकि 165, लोगों की मौ

मनोज शुक्ला,रायपुर,रायपुर– लॉकडाउन के बाद अब छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार दूसरे दिन घटी है। आज प्रदेश में 13834 कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि 11 हज़ार से ज्यादा मरीज स्वस्थ्य भी हुए है। प्रदेश में आज कुल 165 मरीजों की मौत हुई है।
प्रदेश की राजधानी रायपुर में आज फिर सर्वाधिक 2378 नए मरीज मिले हैं, जबकि बिलासपुर 721, रायगढ़ 958, दुर्ग 1761, राजनांदगांव में 609, सरगुजा में 493 नए मरीज मिले हैं।रायपुर में 68 और विलासपुर में 29 लोगों की मौत हुई है।

Share This Article