मरीजों की संख्या में वृद्धि किन्तु एम्बुलेंस सुविधा सीमित – आशीष ताम्रकार
महेंद्र मिश्रा,रायगढ़/भारतीय जनता पार्टी के ऊर्जावान जिला उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार ने आज कहा कोरोनो महामारी के इलाज की जड़ में चोट करते हुए महत्तपूर्ण मुद्दे पर अपनी बात रखी। जिला उपाध्यक्ष आशीष ताम्रकार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एम्बुलेंस की सीमित सुविधा व उपलब्धता की ओर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। आशीष ताम्रकार ने प्रेस के माध्यम से सारगर्भित मुद्दे पर बात रखते हुए कहा कि आज की तारीख में रायगढ़ जिले में 900 से ज्यादा मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और विगत 30 दिन से आंकडे का ग्राफ लगातार बढ़ ही रहा है। शासकीय स्तर में पूरा जिला अभी मेडिकल कॉलेज हास्पिटल के भरोसे आश्रित है व चिकित्सक भी अपने प्रयासों में कमी नही कर रहे हैं किंतु समस्या उचित समय पर इलाज की होती है और उचित समय पर इलाज तभी मिलेगा जब मरीज सही समय पर चिकित्सकों की निगरानी में पहुचेगा। रायगढ़ जिले में स्थिति अभी चिंताजनक है और चिंताजनक होने का एक मुख्य कारण मरीजों का सही समय मे मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ना पहुच पाना भी है। ऐसे में जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्रीमान भीम सिंह जी से निवेदन है कि सम्पूर्ण रायगढ़ जिले में अस्थाई तौर पर एम्बुलेंस की संख्या में तिगुनी वृद्धि की जाए ताकि मरीजों को लाने ले जाने में ज्यादा से ज्यादा सहूलियत हो सके। प्रशासनिक बंधनों से यदि एम्बुलेंस सुविधा में वृद्धि नही हो पाती है तो जिला मुख्यालय स्तर से जनसहयोग द्वारा भी एम्बुलेंस सुविधा में वृद्धि हेतु सहयोग दानवीरों के नगरी रायगढ़ से लिया जा सकता है।
Editor In Chief