बेलगहना स्वास्थ्य केंद्र में 35 एंटीजन टेस्ट हुए जिसमें 18 पॉजिटिव मरीज़ मिले

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read

बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 35 एंटीजन टेस्ट हुए जिसमें 18 पॉजिटिव पाए गए

कोटा/बेलगहना, हरीश माड़वा -आज बेलगहना क्षेत्र के आसपास एरिया में कोरोना ने कसर नहीं छोड़ी आज भी बेलगहना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 35 एंटीजन टेस्ट हुए जिसमें 18 पॉजिटिव पाए गए जिसमें सक्तिबहरा 5, बानाबेल 6 ,बहेरामुड़ा 2 ,छतौना 1 ,सोनपुरी 2 व बेलगहना 1 पॉजिटिव की पुष्टि प्रभारी डॉ.राधेश्याम तिवारी ने की बेलगहना के लिए यह थोड़ा सुकून देने वाला रिपोर्ट है की आज बेलगहना से 1 पॉजिटिव मिला .

Share This Article