कोटा में 125 एंटीजन टेस्ट में 43 कोरोना

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

कोटा में 125 एंटीजन टेस्ट में 43 कोरोना संक्रमित मरीज मिले ,

कोटा, हरीश माड़वा -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में 125 एंटीजन जांच में 43 संक्रमित मरीज कोटा तथा आसपास के क्षेत्र के बताए गए हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ,बिलासपुर कलेक्टर में बिलासपुर जिले मे लॉक डाउन को 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कंप्लीट लॉकडाउन लगाया गया। लॉक डाउन के दौरान संक्रमितो की संख्या कम होने की बजाय बढ़ते ही जा रही हैं। पूर्व में 14 अप्रैल से 21 अप्रैल रात तक लॉकडाउन लगाया गया था। जिसमें आंशिक संशोधन करते हुए अब इसे 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। तथा पूरा जिला कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है । इस दौरान सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए खाद्यान्नों के परिवहन भंडारण वितरण को छूट देते हुए सार्वजनिक वितरण शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। निर्देशित किया गया है कि यहां ग्राहकों को टोकन जारी कर उन्हें प्रतिदिन 50 से 60 की संख्या में राशन का वितरण किया जाए। अलग-अलग हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण के लिए अलग-अलग दिन निर्धारित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Share This Article