24, घंटे पहले तीन लोगो को लहुलुहान करने वाले ने लगाई फांसी
अपने घर पर उसका शव फंदे पर लटका मिला, पुलिस ने सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया,आगे कोरबा।की कार्यवाही की जा रही है
कोरबा खबर के अनुसार मंगलवार को रात 11 बजे के लगभग सीएसईबी कालोनी के 14 ब्लाक में चाकूबाजी की घटना में सविता जांगड़ें, राजू साहू और रोहित निर्मलकर बूरी तरह से जख्मी हो गए थे। इन लोगों पर पुरूषोत्तम साहू राजमिस्त्री ने सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया था। अनैतिक संबंध की वजह से यह घटना होने की खबर आम हुई थी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी यहां से भाग निकला था। पीडि़तों को अस्पताल भिजवाने के साथ पुलिस ने आरोपी की खोज जारी रखी थी। इससे पहले की आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ता, पिछली रात उसने खुद को समाप्त कर लिया। आज सुबह उसके द्वारा यह कदम उठाने की जानकारी मिलने पर इलाके में हडक़ंप मच गई। खबर होने पर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम करने के साथ पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कोरबा। मानिकपुर पुलिस ने रामनगर निवासी दीपेश निराला और उसके एक साथी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोप है कि इन्होंने तुलेश्वर मिलन का चबूतरा तोडऩे के बाद मनीष टंडन के साथ मारपीट की।