नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के कोहकामेटा थाना क्षेत्र अंर्तगत कचापाल मार्ग में शुक्रवार को नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, इसकी चपेट में आने से आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया है। घायल जवान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकीहालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आईटीबीपी के 53वीं बटालियन के चार्ली कंपनी के जवान शुक्रवार सुबह सर्चिंग पर निकले थे। कोहकामेटा और कचापाल मार्ग पर नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी ब्लास्ट कर दिया, जिसमें एक जवान मोहित कुमार घायल हो गया नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट से आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया, जिसका उपचार नारायणपुर जिला अस्पताल में किया जा रहा है, फिलहाल वे खतरे से बाहर है।
Editor In Chief