रायपुर: राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1929 नए केस सामने आए हैं। इनमें रायपुर के 185, बिलासपुर के 134, दुर्ग के 79, कोरबा के 64 और जांजगीर चांपा के 202 केस हैं। प्रदेश में 55 मौत हुई है, इनमें रायपुर से 3 हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए और एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। 21 अक्टूबर को जहां प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 25 हजार 795 थी। यह संख्या अब कम होकर साढ़े 22167 पर आ गई है। बीते सात दिन में 15,522 मरीज कोरोना से स्वस्थ्य हुए हैं। इनमें से 2110 मरीजों ने कोविड अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटरों में और 13 हजार 412 ने होम आइसोलेशन यानी घर पर रहकर इलाज कराया है। प्रदेश में एक लाख 57 हजार से ज्यादा लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। जिनमें से 73,930 मरीजों ने अस्पताल या कोविड केयर सेंटरों में इलाज करवाया है, जबकि 82,150 मरीज घर पर ही स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस कम होने से रिकवरी रेट में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। रिकवरी रेट करीब 86.72% पर आ गई है, राष्ट्रीय औसत 91% का है।

