महिला रक्षा टीम की पहल घर पहुँच महिलाओं और बच्चो को देगी ट्रेनिंग ,गुड बैड टच की देगी जानकारी

राजेन्द्र देवांगन
1 Min Read
Advertisement

बिलासपुर. महिला रक्षा टीम की उपयोगिता धीरे धीरे जिले में बढ़ती जा रही है। इसका असर यह है कि बिलासपुर में ससुराल द्वारा सताई गई महिला ने उत्तरप्रदेश के मथुरा से फोन कर महिला टीम को अपनी शिकायत के विषय में बताया। रक्षा टीम ने आईजी दीपांशु काबरा व एसपी प्रशांत अग्रवाल के मार्ग दर्शन में महिला की परेशानी को दूर किया। रक्षा टीम प्रभारी किरण सिंह राजपूत ने बताया कि महिलाओं को जागरूक करने पुलिस घर घर पहुंच अभियान चला रही है।

बिलासपुर रक्षा टीम महिलाओं को जागरूक करने घर-घर जाकर जागरुकता अभियान चला रही है। रक्षा टीम का उद्देश्य महिलाओं को घरेलू हिंसा व ठगी से बचाना है वहीं मसूम बच्चियों व युवतियों को जागरूक करते हुए गुड टच व बैड टच की जानकारी दे यौन शोषण संबंधी अपराध से बचाने लगातार समझाइस देकर जागरुकता अभियान रक्षा टीम चला रही है। अभियान के दौरान महिलाओं को हेल्प लाइन वाट्सएप नम्बर 9399021091 भी दिया जा रहा है इससे कोई महिला जरूरत पडऩे पर रक्षा टीम से सम्पर्क कर मदद प्राप्त कर सके।

Share This Article