भाजपा का धरना महज एक नौटंकी -रोशनी सिन्हा

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

भाजपा का धरना महज एक नौटंकी -रोशनी सिन्हा

मनोज शुक्ला,राजनांदगांव- भाजपा का धरना प्रदर्शन को शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रोशनी सिन्हा ने नौटंकी करार दिया क्योंकि 15 साल भाजपा छत्तीसगढ़ में राज् की है प्रशासनिक व्यवस्था को इस कदर बिगाड़ कर रख दिया है जिसको सुधारने के लिए 2 साल का लंबा वक्त भी कम पड़ चुका है रही बात बठेना में अनुसूचित जाति के 5 लोगों की संदिग्ध मौत की ,तो अभी जांच जारी है आत्महत्या या और कोई कारण पर जांच बीच में अटकी हुई है, मगर भाजपाई को इतनी हड़बड़ी क्यों ? राजनीतिक रोटी सेकने के लिए तिल का ताड़ और राई का पहाड़ बनाने मे लगी हुई है।
भूपेश सरकार से गांव गरीब और किसान खुश हैं जिसको दिग्भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत गरीबी दूर करने का सबसे बड़ा सूत्र है और वह कार्य रूप में परिणित हो चुका है जिससे भाजपाई को पीड़ा हो रही है 15 साल में भाजपा की सरकार ने पृथक छत्तीसगढ़ जनता के लिए क्या किया है आज पर्यंत तक,छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है हां यह जरूर है कि मोबाइल बांटा गया जिससे भाजपा की गाथा गाने में उन्हें आसानी हो ।

Share this Article

You cannot copy content of this page