इंटेलीजेंट पब्लिक स्कूल में मनमानी का लगा आरोप

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

इंटेलीजेंट पब्लिक स्कूल में मनमानी का लगा आरोप

रतनपुर – पालकों ने मिलकर उच्च अधिकारियों से कि शिकायत

बिलासपुर – आज पूरा विश्व करोना महामारी के चलते आर्थिक संकटों का सामना कर रहा है।जिसमें हर बड़ी छोटी संस्थाओं का सराहनीय योगदान रहा।

बिलासपुर से महज 25 मीटर की दूरी में स्थित रतनपुर इटैलीजेंट्स पब्लिक स्कूल 2020- 21 में मनमानी तरीके से फीस वसूली का मामला सामने आया है

लिखित शिकायत संयुक्त संचालक जिलाधीश एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी से सभी पालकों ने मिलकर किया गया ।पालकों का कहना है।स्कूल पूर्णता बंद था।

ऑनलाइन पढ़ाई में मात्र 8% से 9% बच्चे ही जुड़ पाए हैं।

बाकी बच्चे शिक्षा से वंचित रहे है।लेकिन स्कूल प्रबंधन ने मनमानी तरीके से पालकों से अनावश्यक फीस वसूल कर रहे हैं।जिससे सभी पालक समुदाय में भारी आक्रोश है।

स्कूल प्रबंधन समिति मे अपने निजी लोगों को शामिल करके फीस का निर्धारण किया है।

जबकि फीस गठन हेतु पालको को मीटिंग मै नहीं बुलाया गया। और कुछ पूछने पर नहीं बताते है।

दस्तावेज दिखाने के लिए कहा जाता है टालमटोल किया जाता है ।

पालकों को गुमराह कर पालकों पर जबरदस्ती दबाव बनाया जा रहा है।

जिसके चलते समस्त पालक ने लिखित शिकायत दर्ज की है।

Share This Article