मुंगेली। नगर के प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक स्थल माता परमेश्वरी चौक के निर्माण कार्य को लेकर बीते कुछ समय से देवांगन समाज के बीच विवाद एवं असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इस मुद्दे को लेकर समाज में चिंता का माहौल था, वहीं निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहा था। लेकिन अब इस विवाद का समाधान निकलने के बाद समाज के लोगों ने राहत की सांस ली है। विधायक श्री मोहले के मार्गदर्शन में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीनानाथ केशरवानी के नेतृत्व में देवांगन समाज के प्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में चौक निर्माण से जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीरता से चर्चा की गई और समाज के लोगों को पूरी तरह आश्वस्त किया गया कि माता परमेश्वरी चौक के निर्माण कार्य में अब किसी भी प्रकार की अड़चन नहीं आएगी। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीनानाथ केशरवानी ने कहा कि माता परमेश्वरी चौक केवल देवांगन समाज ही नहीं, बल्कि पूरे नगर की आस्था का केंद्र है। ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक स्थलों के निर्माण में किसी प्रकार का विवाद नहीं होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्य को शीघ्र ही गति दी जाएगी और इसे गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने समाज के लोगों से सहयोग बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी वर्गों के साथ समन्वय बनाकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाना भाजपा की प्राथमिकता है। इस अवसर पर देवांगन समाज के पदाधिकारियों एवं समाजजनों ने भी अपनी बात रखी और निर्माण कार्य को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराया, जिस पर जिला अध्यक्ष द्वारा सकारात्मक समाधान प्रस्तुत किया गया। समाज के लोगों ने भी आपसी सद्भाव और सहयोग से निर्माण कार्य को आगे बढ़ाने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष आनंद देवांगन ने भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीनानाथ केशरवानी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे एक सरल, सहज और सभी समाजों को साथ लेकर चलने वाले जनप्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष ने देवांगन समाज की भावनाओं को समझते हुए त्वरित पहल की, जिससे आज यह विवाद समाप्त हो सका। इसके लिए पूरा समाज उनका धन्यवाद ज्ञापित करता है। बैठक के बाद देवांगन समाज में खुशी का माहौल देखने को मिला। समाजजनों ने उम्मीद जताई कि माता परमेश्वरी चौक का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण होगा और यह चौक नगर की पहचान के रूप में विकसित होगा। साथ ही यह स्थान सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। इस समाधान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि आपसी संवाद, समन्वय और जनप्रतिनिधियों के सकारात्मक हस्तक्षेप से किसी भी विवाद को सुलझाया जा सकता है। अब माता परमेश्वरी चौक निर्माण कार्य के निर्बाध रूप से आगे बढ़ने का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है।
माता परमेश्वरी चौक निर्माण कार्य में अब नहीं आएगी कोई अड़चन, देवांगन समाज में खुशी का माहौल

