बिलासपुर। नगर निगम बिलासपुर ने मंगलवार को शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों पर बुलडोजर चलाया। एक मामले में रोड गार्डन की जमीन पर बने अवैध गार्ड रूम को हटाया गया, जबकि दूसरे मामले में अनुमति के विपरीत किए जा रहे निर्माण को ध्वस्त किया गया।
अनुमति के बिना हो रहा था निर्माण
नगर निगम के बिल्डिंग ऑफिसर अनुपम तिवारी ने बताया कि नर्मदा नगर क्षेत्र में प्रार्थना चौधरी द्वारा बिना अनुमति निर्माण कराया जा रहा था। इस संबंध में पड़ोसी अमित शुक्ला की शिकायत पर संबंधित व्यक्ति को पहले ही नोटिस जारी किया गया था।
नोटिस के बावजूद, संबंधित पक्ष द्वारा उस स्थान पर ढलाई कराने का प्रयास किया गया, जिसे स्वीकृत नक्शे में खुला छोड़ा गया था। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को बुलडोजर से हटाया।
रोड गार्डन की जमीन पर बना गार्ड रूम तोड़ा गया
दूसरी कार्रवाई ग्रीन पार्क कॉलोनी में की गई, जहां रोड गार्डन की शासकीय भूमि पर अवैध रूप से गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा था। नगर निगम ने इसे अतिक्रमण मानते हुए तुरंत कार्रवाई की। यह निर्माण रैनी एस गिर और मधुलिका लाल की ओर से किया जा रहा था, जिसे पूरी तरह हटा दिया गया।
सैकड़ों मामलों में नोटिस जारी
बिल्डिंग ऑफिसर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में अवैध निर्माण के हजारों मामले लंबित हैं। पिछले दो महीनों में भवन अनुज्ञा शाखा और विभिन्न जोन कार्यालयों द्वारा 300 से अधिक लोगों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
राजीनामा सुनवाई शिविर शुरू
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए पिछले गुरुवार से ‘राजीनामा सुनवाई’ शिविर शुरू किया गया है। पहले दिन की सुनवाई में 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 22 प्रकरण राजीनामा योग्य पाए गए।
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि बिना अनुमति और नियमों के विपरीत निर्माण पर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।

