15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी
( सवितर्क न्यूज, रजनीश दुबे )
बिलासपुर छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग के तत्वाधान में 15 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी सह विक्रय मेला का आयोजन 12 मार्च से 26 मार्च तक मुंगेली नाका मैदान में किया जाएगा।
प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य छ.ग. शासन के मंशानुरूप महिला स्व सहायता समूहों, परम्परागत व्यवसाय से जुड़े कारीगरों तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसरों का सृजन करना है।
प्रदर्शनी एवं मेले में छ.ग. में उत्पादित खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योग सामाग्रियों का प्रदर्शन सह विक्रय एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
प्रदर्शनी में खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से लाभान्वित ग्रामोद्योग ईकाईयों के उत्पादों को प्रदर्शनी के माध्यम से बाजार उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रदर्शनी में छ.ग. के अलावा अन्य राज्यों की ग्रामोद्योग ईकाईयां भी शामिल होंगी।
प्रदर्शनी का शुभांरभ एवं दीप प्रज्वलन शाम 5 बजे मुंगेलीनाका ग्राउण्ड मे होगा।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री राजेन्द्र तिवारी छ.ग. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड रायपुर, अध्यक्षता श्री शैलेष पाण्डेय विधायक बिलासपुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर श्री रामशरण यादव एवं अन्य अतिथि शामिल होंगे।
Editor In Chief