भारतीय समाज सेवा संस्था के द्वाराआज सिम्स हॉस्पिटल में साकरा निवासी दूजी बाई कुम्हार को सिम्स हास्पीटल मे भर्ती करवाया गय
पति स्वर्गीय कुंभकरण कुम्हार को गनियारी कोटा रोड से भारतीय समाज सेवा संस्था द्वारा 108 को सूचना देखकर दुजी बाई को सिम्स हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया तथा भारतीय समाज सेवा संस्था दुजी बाई को अपनी देखरेख में रखा गया है
जिसमें महत्वपूर्ण सहयोग वर्षा जोसप संभागीय अध्यक्ष दिलदार सिंह खुटे प्रदेश उपाध्यक्ष जिला अध्यक्ष मंजु तरकेना जयमल सूर्यवंशी महामंत्री प्रदेश मीडिया प्रभारी कमल दुसेजा छत्रपाल मार्शल अहम भूमिका रही तथा मंजु तरकेना ने कहा की कही पर भी किसी बुजुर्ग के साथ या किसी अनाथ के साथ या किसी परिवार के साथ ऐसी दुर्दशा हुई तो हमारा भारतीय समाज सेवा संस्था 24 घंटे उनकी सेवा में तत्पर हाजिर रहेगा एवं मैं आम जनता को भी कहना चाहूंगी कहीं भी ऐसी घटना होती है तो हमारे भारतीय समाज सेवा संस्था से संपर्क कर सकते हैं जिसकी जानकारी हमारे प्रदेश मीडिया अध्यक्ष श्री कमल कुमार दुसेजा दी
Editor In Chief