रायपुर:-आम आदमी पार्टी की महिला विंग द्वारा मंदिर के बाहर बैठे बच्चों में दूध का किया गया वितरण,

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

रायपुर:-आम आदमी पार्टी की महिला विंग द्वारा मंदिर के बाहर बैठे बच्चों में दूध का किया गया वितरण,

(सवितर्क न्यूज, मनोज शुक्ला )

रायपुर आम आदमी पार्टी की महिला विंग द्वारा आज महाशिवरात्रि के अवसर पर राजधानी के मंदिरों में जाकर गरीब लोगों में दूध का वितरण किया गया जिसे लेकर पार्टी की अन्नू सिंह ने कहा महाशिवरात्रि का पर्व सिर्फ एक ऐसा पर्व है जो पूरे विश्व मे धूमधाम से मनाया जाता है,

अनु सिंह ने कहा महाशिवरात्रि का पर्व हम लोग त्यौहार के रूप में मनाते है जिसके नाते सब से मिलना होता है और कुछ सीखने को भी मिलता है उन्होंने कहा अपने समाज के लोगो से महाशिवरात्रि के दिन शिव की पूजा करना अच्छी बात है,

उन्होंने बताया कि मैं आज भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की समस्त देशवासी के खुशहाली के लिए अन्नू सिंह ने मंदिर के बाहर बच्चे बुजुर्ग जो भूखे बैठे है आप की ओर उम्मीद से देखते हैं की आप पूजा करके बाहर निकल कर उनको कुछ देंगे।

ऐसे लोगों के लिए भगवान भोले नाथ से विनती की वही पर पार्टी की प्रियंका मिश्रा ने कहां महाशिवरात्री आस्था और भक्ति का प्रतीक है और आज सभी मंदिर में दूध से अभिषेक होता है

आज लोगो से आह्वान करती हु की दूध आप गरीब बच्चो को दे जिससे वो बच्चे कुछ पल खुशी का अनुभव करेंगे और दुध भी बेकार नहीं होगा। प्रियंका मिश्रा ने कहा कि भगवान भी कहतें हैं कि गरीबों का पेट भरे समझो मेरा पेट भरा ऐसा मानना है हिंदू धर्म मे।

Share this Article

You cannot copy content of this page