बिलासपुर में संभागस्तरीय सरपंच संघ की बैठक संपन्न।

राजेन्द्र देवांगन
3 Min Read

बिलासपुर में संभागस्तरीय सरपंच संघ की बैठक संपन्न।

/सवितर्क न्यूज रजनीश दुबे/

सरपंच संघ अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री से शीघ्र ही मुलाकात करेंगे।

बिलासपुर।- बिलासपुर संभाग में सरपंच संघ के गठन के बाद संभाग स्तरीय प्रथम बैठक का आयोजन 7 मार्च को बिलासपुर जिला के मुंगेली नाका स्थित सर्किट हाउस में रखा गया

जिसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं सरपंच संघ बिलासपुर संभाग के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में पंचायती राज व्यवस्था व सरपंचों को होने वाली समस्याओं के विषय पर चर्चा एवं सरपंच संघ को मजबूत बनाने हेतु विचार विमर्श किया जायेगा।

विभिन्न जिलों व ब्लॉक से पहुंचे सरपंचों ने अपनी अपनी व्यथा संघ के पदाधिकारियों को सुनाया वहीं सरपंच संघ की सर्वसम्मति से सरपंचों के भविष्य को लेकर नियम कानून व योजनाएं तैयार की गई।

जिसमें सभी की सर्व सहमति से पंचायती राज व्यवस्था व सरपंचों को होने वाली समस्याओं के बारे में मंथन कर निर्णय लिया गया

कि सरपंचों का मानदेय 25 हजार रु व पंचों का मानदेय 5 हजार रु करना, साथ ही सरपंचों को पेंशन, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य व सुरक्षा जैसी सुविधा मिले, पेसा कानून का परिपालन जल्द से जल्द हो।

किसी भी विभाग का 20 लाख से कम के निर्माण कार्य का कार्य एजेंसी ग्राम पंचायत रहे, सभी प्रकार के पेंशन का भुगतान नगद हो।

पंचायत में मूलभूत योजना को पुन: लागू किया जाये, चथुर्थ व तृतीय कर्मचारियों की पंचायत स्तरीय नियुक्ति का अधिकार पूर्ववत ग्राम पंचायत को दिया जाए, ग्राम पंचायत के किसी भी भूमि के क्रय, विक्रय के पूर्व ग्राम पंचायत को सूचित किया जाए, उपरोक्त सभी बिन्दुओ पर सर्व सहमति से चर्चा कर उक्त विषयों को बिलासपुर संभाग के सभी जन प्रतिनिधियों व उच्च अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत कराने का निर्णय संघ के द्वारा लिया गया।

साथ ही संघ के पदाधिकारियों के द्वारा जिला व जनपद के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पंचायत स्तर के समस्त प्रकार के समस्याओं का निराकरण की जिम्मेदारी व दायित्व प्रत्येक ब्लॉक के पदाधिकारियों को दिया।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जो भी मांग सरपंच संघ के द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया हैं।

उसी मांग को आधार बनाकर रायपुर जाकर मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करने हेतु निर्णय व सरपंच संघ को मजबूत बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया

आज के संभाग स्तरीय बैठक में संभाग अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय एवं बिलासपुर, कोरबा, पेंड्रा गौरेला मरवाही, मुंगेली, रायगढ़, जिले के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे।

Share This Article