प्रधानमंत्री जन-औषधि परियोजना के अंतर्गत संचालित केन्द्रों में आज जन औषधि दिवस का आयोजन किया गया।

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जन औषधि का लोगों को लाभ पहुंचाने की अपील

बिलासपुर, प्रधानमंत्री जन-औषधि परियोजना के अंतर्गत संचालित केन्द्रों में आज जन औषधि दिवस का आयोजन किया गया।

जिला चिकित्सालय परिसर स्थित केन्द्र में इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री अरुण साव थे

विशिष्ट अतिथियों में महापौर श्री रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चैहान तथा जन औषधि केन्द्र के राज्य समन्वयक श्री सच्चिदानंद उपासने उपस्थित थे।


कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संवाद को विभिन्न राज्यों से आये लाभार्थियों, चिकित्सकों व औषधि केन्द्र संचालकों ने सुना।

प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन के माध्यम से देशवासियों को जन औषधि केन्द्रों से अधिक से अधिक जुड़ने का निवेदन किया।


उद्बोधन के पश्चात् राज्य समन्वयक श्री सच्चिदानंद उपासने ने जन औषधि केन्द्रों के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण चैहान ने विकासखंड स्तर पर अधिक संख्या में केन्द्र खोलने का सुझाव दिया।

मुख्य अतिथि सांसद श्री अरुण साव ने कहा कि सभी केन्द्रों की जानकारी, उपलब्ध दवाओं की जानकारी पम्फलेट के माध्यम से आम जनता को अवगत कराया जाना चाहिये,

जिससे अधिक संख्या में लोगों को लाभ मिले।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में श्री आदित्य पांडेय, लक्ष्मीनारायण मिश्रा, धरम साहू, मोहन वैष्णव, आशीष मिश्रा, अंजू ठाकूर सुशील राजपूत आदि उपस्थित थे।

Share This Article