छत्तीसगढ़ में 200 यूनिट बिजली बिल हाफ योजना जारी

राजेंद्र देवांगन
2 Min Read

छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में 1 दिसंबर से घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना लागू करने का ऐलान किया है। इससे करीब 45 लाख से ज्यादा परिवारों को फायदा होगा।

इस योजना के तहत 400 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली खपत करने वालों को 200 यूनिट तक आधा बिल देना होगा। पहले 100 यूनिट तक हाफ बिल मिलता था, लेकिन अब इसे 200 यूनिट तक बढ़ा दिया गया है। इससे आम घरेलू उपभोक्ता के बिजली बिल में करीब 400-450 रुपए की कमी होगी। उदाहरण के तौर पर, जो पहले 840-870 रुपए बिजली का बिल देते थे, अब उसे 420-435 रुपए तक बिल आएगा।

बिजली बिल हाफ योजना मार्च 2019 में शुरू हुई थी, लेकिन अगस्त 2025 में इसे घटाकर 100 यूनिट कर दिया गया था, जिससे बिजली बिल लगभग दोगुना हो गया था। विरोध के बाद सरकार ने योजना में फिर बदलाव किया है।

सरकार को इस योजना के कारण सैकड़ों करोड़ रुपए का सब्सिडी भार उठाना पड़ेगा, परंतु इससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को राहत मिलेगी और बिल भुगतान नियमित होगा।

सीएम ने रूफटॉप सोलर योजना को भी बढ़ावा देने की बात कही है जिससे हर उपभोक्ता को सस्ती बिजली मिले।

कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने बढ़े हुए बिजली बिलों का विरोध किया था और सरकार ने इन्हीं मांगों को ध्यान में रखकर यह योजना पुनर्गठित की है।

Share This Article
राजेंद्र देवांगन (प्रधान संपादक)