कोरबा (छत्तीसगढ़)। मंगलवार को जिले के National Highway 130 के धुईचुआ-गाँव के पास श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन के काफिले में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मंत्री देवांगन सुरक्षित रहे, लेकिन इस घटना में तीन जवानों को चोटें आई हैं।
घटना का विवरण
मंत्री लखनलाल देवांगन रायपुर से कोरबा की ओर काफिले के साथ आए थे। रास्ते में काफिले के सामने अचानक तीन बाइक सवार युवक आ गए। इन युवकों से सदमे से बचने की कोशिश में काफिले में आगे चल रही एक Mahindra Scorpio अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन में सवार एएसआई दिलीप कुमार शुक्ला, प्रधान आरक्षक आर. विनीत तिर्की और चालक को मामूली चोटें आईं।
मंत्री देवांगन जिस गाड़ी में सवार थे, उसके चालक ने समय पर नियंत्रण कर बड़ा हादसा टाल लिया।
प्रतिक्रिया एवं आगे की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर पाली थाना प्रभारी एवं टीम मौके पर पहुँचे और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। बाइक सवार तीनों युवक मौके से भाग गए। डीएसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

