नशेड़ी पति की करतूत : पत्नी का मर्डर कर जंगल में छिपा था, पुलिस ने गिरफ्तार किया

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

जशपुर। छत्तीसगढ़ का जशपुर जिले में मामूली विवाद चलते पति ने पत्नी को टांगी से मारकर मौत के घाट उतारा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति जंगल में भागकर छिप गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में घेराबंदी कर आरोपी पति गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामला पंडरापाठ थाना क्षेत्र का है।

एससपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, 10 नवंबर को कुरकुरिया निवासी लरंग राम अपनी पत्नी के साथ पास के गांव पकरिटोली से लौट रहा था। इसी दौरान मामूली बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ा कि, वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। इसी दौरान संतोषी बाई ने अम्बाकोना के पास पहचान की महिला खेत काम कर रही थी उसको फिर आवाज लगाई।

आरोपी ने पूछताछ में अपना जूर्म स्वीकारवहीं शराब के नशे में धुत में लरंग राम ने अपनी पत्नी को पास में रखें टांगी से मारकर मौत के घाट उतारा दिया। घटना के बाद आरोपी जंगल की ओर भागकर छिप गया। सूचना मिलते ही पंडरापाठ पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में घेराबंदी कर आरोपी पति को हत्या में प्रयुक्त टांगी के साथ हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी पति ने अपना जूर्म कबूल लिया। इसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Share This Article