मार्कशीट लेने के लिए भटक रहे नेत्रहीन छात्र को यूथ संस्कार फाउंडेशन ने दिया सहारा। कुलसचिव को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं से कराया अवगत
सवितर्क न्यूज,, विवेक देशमुख
एस बी आर कॉलेज के बी ए द्वितीय वर्ष के कोटा निवासी नेत्रहीन छात्र लक्ष्मण कैवर्त का अंग्रेजी भाषा का पेपर 08 फरवरी को था जिसे वो यूथ संस्कार फाउंडेशन के दिव्यांग राईटर पैनल इकाई से प्राप्त राईटर सहायक के मदद से पेपर लिखवा कर दिनांक 12 फरवरी को कॉलेज में जमा किया था।
दिनांक 25 फरवरी को बी ए द्वितीय वर्ष का रिजल्ट आया जिसमे लक्ष्मण को अनुपस्थिति दर्शाया गया है।
लक्ष्मण के साथ हुए अन्याय के बारे में यूथ संस्कार अध्यक्ष आकृति शर्मा को जानकारी लगी जिसके बाद उनको एस बी आर कॉलेज में शिकायत की जिसमे उन्होंने 1 मार्च को रिजल्ट आ जाने की बात कह कर असावशन दिया लेकिन रिजल्ट ना आने पर इसकी शिकायत कुलसचिव से की गई
जिसमे कुलसचिव ने जिम्मेदार अधिकारी को निर्देशित करते हुए तत्काल रिजल्ट जारी करने के लिए कहा जिसके बाद से नेत्रहीन लक्ष्मण ने संस्था के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।