भनवारटंक में युवक की हत्या के बाद पुलिस हुई सक्रिय, पुलिस, आबकारी और मंदिर रक्षा समिति द्वारा इस रविवार की गई शराबियों पर कार्यवाही

राजेन्द्र देवांगन
2 Min Read

बिलासपुर। ग्राम भनवारटंक जहां के धार्मिक स्थल मरही माता मंदिर आसपास के जिलों, राज्यों के लोगो का आस्था का केंद्र है, जहां दूर दूर से श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते हैं वहां अवैध शराब बिक्री व असामाजिक तत्वों द्वारा आये दिन मारपीट होंने की सूचना आ रही थी, 03 दिन पूर्व श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर उक्त धार्मिक स्थल का निरीक्षण कर पुलिस व राजस्व अधिकारियों एवं मंदिर समिति के सदस्यों का आवश्यक बैठक लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने आवश्यक निर्देश दिए थे। उसी कड़ी में इस रविवार को बेलगहना पुलिस, आबकारी विभाग का बल, एवं मरही माता मंदिर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने, अपने पास रखने एवं पीने वाले 10 व्यक्तियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। आपको बता दें कि एक पेड़ के नीचे छोटी सी प्रतिमा रखने से स्थापित इस मंदिर को लेकर लोगों की आस्था जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे यहां बलि देने का चलन और बलि देने के बाद बकरे के मांस और शराब सेवन का चलन भी बढ़ा है। जिस कारण यहां विवाद की भी स्थिति बनती है। शराब की मांग को देखते हुए अवैध शराब बेचने वाले भी सक्रिय हैं ,जिस कारण अक्सर यहां मारपीट जैसी घटना होती रहती है। धर्म के नाम पर तमाम अधर्म के कार्य को रोकने के लिए अब पुलिस और मंदिर रक्षा समिति ने कमर कस ली है, जिससे उम्मीद है कि यहां अब अवैध कार्यों पर लगाम कस पाएगा।

Share This Article