बिलासपुर। उत्तर प्रदेश ही नहीं अब छत्तीसगढ़ में भी पोर्न वीडियो देखने और पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू हो चुकी है। मस्तूरी के बाद अब बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने भी चाइल्ड पोर्न ग्राफी वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात है कि आरोपी ने यह कारनामा बिलासपुर केंद्रीय जेल से किया था। मानसिक रूप से विकृत कुछ लोगों की रुचि चाइल्ड पोर्नोग्राफी में होती है। यह पूरी तरह गैरकानूनी है। महिला और बच्चों से संबंधित ऐसे ही अश्लील वीडियो को वायरल करने वाले देवांगन पारा चांपा निवासी त्रिलोचन देवांगन के संबंध में सूचना प्राप्त हुई थी। पता चला कि त्रिलोचन देवांगन ने 10 फरवरी को केंद्रीय जेल बिलासपुर में सजा काटने के दौरान ही कंप्यूटर संचालित करते हुए केंद्रीय जेल के आई पी नंबर पर जेल के लैंडलाइन नंबर से ही चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड किया था। जिसकी जानकारी होने के बाद त्रिलोचन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया। किसी ने सही कहा है कि चोर चोरी से जाए, हेरा फेरी से ना जाए ।अपराधी ने जेल में सजा काटने के दौरान भी एक और अपराध को अंजाम दे दिया।
बिलासपुर केंद्रीय जेल से हुआ था चाइल्ड पॉर्नोग्राफी वीडियो अपलोड, ऐसा करने वाले सजायाफ्ता को सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार
