रामानुज प्रसाद देवांगन स्कूल को पुनः वापस दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवा पत्रकार/अधिवक्ता श्री स्वतंत्र तिवारी जी का देवांगन समाज मुंगेली ने किया सम्मान एवं आभार

Jagdish Dewangan
4 Min Read

नगर के वरिष्ठ दानदाता स्वर्गीय रामानुज प्रसाद देवांगन ने कई वर्ष पहले स्कूल शिक्षा के लिए गौरव पथ रोड पर जमीन दान दिया था जिस पर रामानुज प्रसाद देवांगन नाम से प्राथमिक शाला संचालित हुआ करता था…. कुछ वर्ष पहले विद्यालय भवन जर्जर एवं जीर्ण -शीर्ण होने की स्थिति में उस स्कूल को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया था और वहाँ पर व्यावसायिक काम्पलेक्स का निर्माण कर दिया गया था…..

दानदाता के द्वारा शिक्षा के लिए दिए गए जमीन पर स्कूल के बजाय काम्प्लेक्स संचालन लोगो के लिए समझ से परे रहा क्योंकि उसी विद्यालय में पढ़कर नगर के कई विद्यार्थी आज अच्छे से अच्छे पदो को सुशोभित कर नगर को गौरवान्वित कर रहे है

इसी विघालय में पढ़े युवा पत्रकार एवं अधिवक्ता श्री स्वतंत्र तिवारी जी ने इस जगह पर पुनः विद्यालय प्रारंभ करवाने के लिए अपनी ऐड़ी चोटी लगाते हुए भरसक प्रयास किया और अंततः यहाँ विद्यालय पुनः प्रारंभ करवाया और वर्तमान में यह अच्छे से सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है

तिवारी जी के इस संघर्ष को नमन करते हुए देवांगन समाज मुंगेली के द्वारा आज रामानुज प्रसाद देवांगन विद्यालय पहुंचकर तिवारी जी को सम्मानित कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया
साथ ही साथ दानदाता स्व.रामानुज प्रसाद देवांगन के पौत्र श्री विवेक देवांगन जी को भी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया

वहां उपस्थित स्कूल की प्रधानपाठिका सहित समस्त स्टाफ एवं बच्चों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की भी बधाई देते हुए पेन वितरण किया एवं विद्यार्थियों को टॉफी वितरण किया गया

अपने उद्बोधन में जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन ने बताया कि इस जगह को हमारे समाज के पूर्वज स्वर्गीय श्री रामानुज प्रसाद देवांगन ने अपने नाम से शिक्षा के लिए दान में दिया था जिसके नाम से स्कूल संचालित हुआ करता है जो पुनः आज चालू हुआ इसके लिए मैं आप सभी को हार्दिक बधाई/ शुभकामनाएं देता हूं साथ ही आप सभी को बताते हुए मन बहुत प्रफुल्लित हो रहा है कि इसी विद्यालय में हमारे प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी भी पढ़कर आज इतने ऊंचे पोस्ट पर गए हैं जो गौरव का विषय है
इस विद्यालय में किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर पूरा समाज सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा

नगर अध्यक्ष दुर्गेश देवांगन ने भी भावुक होकर अपने उद्बोधन मे बताया कि इसी विद्यालय में पढ़कर आज मैं शिक्षक और समाज सेवा से जुड़ा हुआ हूं

विवेकानंद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ने अपने उद्बोधन में स्कूल विकास हेतु अपने पार्षद फंड से 151000/ रू की सहयोग राशि देने की बात कही

इस दौरान देवांगन समाज के जिलाध्यक्ष आनंद देवांगन जी,संबंधित स्कूल क्षेत्र के सीएसी श्री चंद्रशेखर उपाध्याय जी ,नगर पालिका मुंगेली के पार्षद श्री रामकिशोर देवांगन जी, पार्षद प्रतिनिधि श्री सत्यनारायण देवांगन जी , देवांगन युवा समाज नगर अध्यक्ष एवं शिक्षक श्री दुर्गेश देवांगन जी ,युवा सदस्यगण विष्णु देवांगन जी, सुदामा देवांगन जी,जगदीश देवांगन जी , विवेक देवांगन जी सोनू भैया ,अजय देवांगन जी, बलराम देवांगन जी,पल्ला देवांगन जी ,प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Share This Article