सब इंजीनियर ने EOW से की शिकायत
अंबिकापुर जनपद पंचायत के सीईओ आर.एस. सेंगर पर गंभीर आरोप लगे हैं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सब इंजीनियर रावेंद्र यादव ने विभाग के प्रमुख सचिव और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है।
- आरोप है कि सीईओ सेंगर उनके नाम पर 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहे हैं।
- ठेकेदारों और निर्माण एजेंसियों पर दबाव डालकर अधूरे कार्यों को पूर्ण दिखाने और घटिया सामग्री लेने के लिए मजबूर कर रहे हैं।
- सीईओ खुद भी कई कामों में ठेकेदारी कर रहे हैं।
सरपंच पति का वीडियो वायरल
ग्राम पंचायत खलिबा की महिला सरपंच के पति गंगाराम ने भी एक वीडियो जारी कर सीईओ पर आरोप लगाया है।
- कहा कि 20 लाख की सीसी सड़क परियोजना में सीईओ ने 20% कमीशन मांगा।
- पैसे न देने पर सड़क को घटिया बताकर तोड़वा देने की धमकी दी।
- गंगाराम का कहना है कि कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो और किसी तरह का कमीशन न लिया जाए।
सब इंजीनियर की मांग
- रावेंद्र यादव ने अपने पत्र में कहा कि अगर उन पर दबाव बनाया जा रहा है तो उन्हें निलंबित किया जाए।
- साथ ही सीईओ सेंगर की संपत्ति की जांच EOW से कराने की मांग की है।
- यादव ने यह भी बताया कि वे वर्तमान में 51 पंचायतों के 240 निर्माण कार्यों और 316 पीएम आवास परियोजनाओं के तकनीकी मूल्यांकन का जिम्मा संभाल रहे हैं।
सीईओ का पक्ष
जनपद सीईओ आर.एस. सेंगर ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया। उनका कहना है—
- “जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर सब इंजीनियर को पीएम आवास का मूल्यांकन करना था, लेकिन उन्होंने काम पूरा नहीं किया।”
- उन्होंने यह भी कहा कि सब इंजीनियर पहले भी विवादों में रहा है और लुंड्रा में सस्पेंड हो चुका है।