छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। डीआरजी, कोबरा और केंद्रीय रिजर्व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 16 सक्रिय माओवादी पकड़े गए हैं। यह कार्रवाई बासागुड़ा, गंगालूर और जांगला थाना क्षेत्र में की गई।
किस क्षेत्र से कितने नक्सली पकड़े गए
- बासागुड़ा से – नंदा कुंजाम और भीमा मड़कम
- गंगालूर से – भीमा बारसे, माड़वी पाला, जोगा माड़वी, कलमू मनकी, बुधरी बारसे और कलमू फूलो
- जांगला से – नड़गु वेको, बोटी माड़वी, बोड़ा वेको, पाकलू फरसा, बामन कवासी, मुन्ना कुहरामी, मुन्ना वेको और बुधरू बारसा
विस्फोटक सामग्री बरामद
गिरफ्तार माओवादियों के पास से आईईडी, कुकर बम, टिफिन बम सहित कई खतरनाक विस्फोटक सामग्री मिली है। इसके अलावा—
- कार्डेक्स वायर
- सेफ्टी फ्यूज
- बिजली के तार
- मल्टीमीटर
भी जब्त किए गए हैं।
क्या कर रहे थे माओवादी?
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने की योजना बना रहे थे। सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर दिया गया है। बरामद सामग्री को आईपीसी और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत जब्त कर लिया गया है।