लालबहादुर ने किया गौधन न्याय योजना की शुरुआत
सवितर्क न्यूज, कमल दुसेजा
किसान कांग्रेस प्रदेस उपाध्यक्ष .जनपद सदस्य प्रतिनिधि लालबहादुर चन्द्रवशी के द्वारा ग्राम नेवारीगुणा में राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना गौधन न्याय योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे सम्मलित हुए
अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच सूखनदान बर्मन ने किया अतिथि के रूप मे वरिष्ठ कांग्रेसी अशोक कान्हाभैरा .ईस कुमार लखनपुर. चेतन प्रकाश जी थे
मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना कर गोबर खरीदी की गई तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने गौधन न्याय योजना के बारे मे उपस्थिति लोगों को बताया ये योजना गोपालको और किसान मजदूर के लिए चामत्कारिक बताया वहीं कहा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सपना अब साकार होते दिखाई देने लगा है
किसान पुत्र भूपेश बघेल नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने तैयार है गौधन न्याय योजना के तहत गांव गांव में 2 रुपया में प्रति किलो की खरीदी से सीधा किसान और मजदूरों को लाभ देने का काम किया जा रहा है श्री लालबहादुर ने कहा गांवों में जो फसल को खुले में रहने वाले गाय भैस के द्वारा नुकसान किसानों को होता था उससे किसानों को लाखो की फसल छती का नुकसान होता था.
श्री लालबहादुर ने किसानों से अपील करते हुए कहा है हम सब को मिलकर इस योजना को सफल बनाने में अपना योगदान देना चाहिए इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव. उप सरपंच धनमत बाई. पच नेत राम निर्मल कर बली राम. रघुनाथ. सुखदेव यादव. और स्व सहायता महिला समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे…..
Editor In Chief