माननीय कलेक्टर महोदय श्री कुंदन कुमार के निर्देशन एवं माननीय जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पांडे के मार्गदर्शन में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के उपकरण वितरण हेतु मेगा शिविर कार्यक्रम बीआरसी भवन मुंगेली में माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्रीकांत पांडे जी के मुख्य अतिथ्य एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि माननीय श्री देवचरण भास्कर जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि श्री पांडे जी ने अपनी उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान किया उद्बोधन के पश्चात अतिथियों के कर कमल से दिव्यांग बच्चों को श्रवण यंत्र, बुक मैग्नीफायर, व्हीलचेयर, ट्राईसाईकिल, एजुकेशनल किट, पजल्स, वॉकर, ब्रेल किट, लो विजन किट आदि उपकरण वितरण किया गया कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग बच्चों, पलकों, शिक्षकों, के लिए चाय नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था समग्र शिक्षा की ओर से की गई थी। इस अवसर पर जिले के अधिकारी एडीपीओ श्री अजय नाथ, खंड प्रभारी श्री अशोक कश्यप, ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी श्री जे के बावरे, बीआरसी श्री सूर्यकांत उपाध्याय, बीआरपी श्री संजीव सक्सेना, स्पेशल एजुकेटर श्री कौशल पात्रे, सीएससी श्री चंद्रशेखर उपाध्याय, मरकाम, बीआरजी रवि गोस्वामी बीआरजी दुर्गेश देवांगन, संदीप पांडे, जितेंद्र पांडे बीआरसी स्टॉफ संतोष नामदेव, अमित दुबे, राजेश साहू, खगेश कनौजिया , शाहित दिव्यांग बच्चे अभिभावक और शिक्षक गण की गरिमामय उपस्थिति रही।
