मुंगेली – जिला कांग्रेस के निर्देश पर लोरमी प्रभारी अरविंद वैष्णव ने लगातार बढते बिजली बिल को लेकर स्थानीय रेस्ट हाउस में लोरमी ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में अरविंद वैष्णव ने कहा कि आम आदमी को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर 16 जुलाई को लोरमी के बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा । प्रभारी वैष्णव ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार हर मोर्चे में विफल हो रही है। आम आदमी के जेब में डाका डालने का काम कर रही है, आने वाले समय में प्रदेश की जनता इसका जवाब देगी । कांग्रेस की सरकार जब थी तो बिजली बिल हाफ किया गया तो बीजेपी की सरकार बनते ही बिजली बिल में बढ़ोतरी बार बार की जा रही है। जिसके विरोध में बस स्टैंड लोरमी पद यात्रा के माध्यम से विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद संजय जायसवाल पार्षद संजय चंदेल मुंगेली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नरेश पाटले सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

