रायपुर, छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आज राजधानी रायपुर में कलेक्टर परिसर पर महंगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी और 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन और रैली का आयोजन किया गया। फेडरेशन के बैनर तले बड़ी संख्या में कर्मचारी और अधिकारी एकत्रित हुए और केंद्र सरकार से मोदी सरकार द्वारा लागू किए गए महंगाई भत्ते को राज्य में शीघ्र लागू करने की मांग की।
कमल वर्मा और पीताम्बर पटेल ने बताया कि बीते चुनाव में सरकार ने घोषणा किया था कि 11 सूत्रीय मांगे पूरी की जाएगी पर अभी तक न महंगाई भत्ता बढ़ाई गई है न ही मांगो को पूरी की गई जिसके लिए सरकारी कर्मचारी आज अपने मांगों को लेकर रोड पर प्रदर्शन के लिए उतर आए है।
प्रदर्शनकारियों ने “महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि जरूरी”, “कर्मचारियों के हक की लड़ाई जारी रहेगी” जैसे नारे लगाए। फेडरेशन के नेताओं ने बताया कि जब केंद्र सरकार ने कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता दिया है, तो राज्य सरकार को भी जल्द से जल्द इसे लागू करना चाहिए।
फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने राज्य सरकार से मांग की कि महंगाई के इस दौर में कर्मचारियों को राहत देने के लिए जुलाई 2025 से बढ़ा हुआ भत्ता तुरंत प्रभाव से लागू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस प्रदर्शन में विभिन्न विभागों के अधिकारी, शिक्षक, लिपिक वर्ग, स्वास्थ्य कर्मी और अन्य सरकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। नारे लगाते हुए बोले छत्तीसगढ़ सरकार होस में आओ, अभी तो ये अगड़ाई है बाकी पूरी लड़ाई है।
छत्तीसगढ़ सरकार के राज में अब कर्मचारी अपने हक के लिए सरकार से गुहार लगाने में मजबूर होकर सड़क पर उतर आए है।